ब्यूरो,
Olympic 2020 Live: जापान में चल रहे खेलों के महाकुंभ में ्रआज शु्क्रवार को शुरू हुयी स्पर्धाओं में भारतीय डिस्कस-थ्रोअर सीमा पूनिया अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ग्रुप में में छठे स्थान पर रही. विश्व रैंकिंग में नंबर 6 खिलाड़ी पूनिया ने 60.57 मी. दूरी पर चक्का फेंका. उनका पहला प्रयास विफल हो गया था. इसके बाद उन्होंने दूसरा और तीसरा प्रयास किया और दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रयास के स्कोर के साथ वह छठे नंबर पर रहीं. रियो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता क्रोएशिया की सांद्रा पेरचोविच ग्रुप में 63.75 मी. की दूरी के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहीं. वहीं, एक और डिस्कस-थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. 25 साल की कमलप्रीत कौर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने 64 मी. की दूरी मापी और स्कोर अपने अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में किया. बता दें कि दोनों ग्रुप के शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करेंगी. वही, मुक्केबाजी में अमित पंघाल का सफर दूसरे राउंड में ही थम गया और वह 52 किग्रा भार वर्ग में रियो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता से हार कर बाहर हो गए. तीरंदाजी में भी अतानु दास की गाड़ी आगे नहीं बढ़ी और वह भी क्वार्टरफाइनल में हार गए हैं. अतानु दास को जापान के फुरुकावा ताकाहारू के हाथों 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.
शनिवार सुबह कुछ खराब प्रदर्शन के बीच उम्मीद दी डिस्कस-थ्रोअर 25 साल की कमलप्रीत कौर ने, जिन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 64 मी. की दूरी माप कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस स्पर्धा के लिए पदक की लड़ाई 2 अगस्त को होगी.