ब्यूरो नेटवर्क
62 लाख का फ्लैट अब 55 लाख में, एक अगस्त से होगा रजिस्ट्रेशन
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण अपनी संपत्तियों को बेचने के लिए उनके दाम में संशोधन कर दिया है। एडीए तैयार फ्लैटों की कीमतों को कम कर बेचने का मसौदा तैयार किया है। एक अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। 62.70 लाख रुपये के फ्लैट को एडीए अब 55.60 लाख रुपये में बेचेगा। अलोकप्रिय संपत्तियों की बिक्री को लंबे समय से मंथन चल रहा था। अलोकप्रिय यानी नहीं बिकने वाली संपत्ति। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर एडीए आवंटन करेगा। इसमें सुविधाएं भी एडीए बढ़ाएगा।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के स्वर्णजयंती नगर विस्तार योजना में एचआईजी व एमआईजी को मिलाकर 34 भवन अलोकप्रिय के तहत रिक्त चल रहे हैं। यह संपत्ति लंबे समय से एडीए की सेल नहीं हुई थी। अब इनकी बिक्री के लिए एडीए ने इनकी कीमतों को कम कर दिया है। करीब 10 फीसदी तक कीमतें घटाई गई हैं। स्वर्णजयंती नगर विस्तार योजना एचआईजी में डुप्लेक्स के 13 भवन व एमआईजी के 21 भवन खाली हैं। दो मंजिला भवन भूतल से लेकर ऊपर तक खाली हैं। फ्लैट बनकर तैयार हैं। इसमें एडीए ने अतिरिक्त कार्य भी कराए हैं।
एक अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
एडीए के अधिशासी अभियंता डीएस भदौरिया ने बताया कि स्वर्णजयंती नगर विस्तार योजना में अलोकप्रिय संपत्तियों की बिक्री को खाका तैयार कर लिया गया है। अलीगढ़ प्राधिकरण की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी अपलोड की गई है। एक अगस्त से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के समय अलग-अलग शुल्क रखा गया है। पंजीयन 31 दिसंबर 2021 तक चलेगा। कुल 34 भवन खाली हैं। यह ऐसी संपत्ति थी जो नहीं बिक रही थी। प्राधिकरण ने इनके रेट कम किए हैं और सुविधाओं को बढ़ायाा है।
एचआई-डुप्लैक्स-13 फ्लैट
3 कमरे नीचे
2 कमरे ऊपर
किचन, बाथरूम, लैट्रिन
एरिया.112.50 वर्गमीटर
नई दर-55.60 लाख
पुरानी दर.62.70 लाख
पंजीकरण राशि-2.78 लाख
तीन साल की किश्त की सुविधा
एमआईजी-डीएस-21
क्षेत्रफल 72 एवं 53.66 वर्गमीटर
दो मंजिले मकान
दो बड़े कमरे
किचन, बाथरूम लैट्रिन
भूतल की नई कीमत-23.55 लाख
भूतल की पुरानी कीमत-28 लाख
पंजीकरण राशि: 1.17 लाख
प्रथम तल नई कीमत-20.25 लाख
प्रथम तल की पुरानी कीमत-22 लाख
पंजीकरण की राशि: 1 लाख से अधिक