ब्यूरो,
राज्य कर्मियों को बढ़ा डीए देने का आदेश,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया राज्य कर्मियों को तोहफा,
मुख्यमंत्री ने मंजूरी के लिए वित्त विभाग से मांगा प्रस्ताव,
राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में होगी 11 फ़ीसदी बढ़ोतरी,
डीए देने से सरकारी खजाने पर 64 अरब का सालाना बोझ पड़ेगा,
कोरोना संक्रमण के चलते 1.5 साल से स्थगित था महंगाई भत्ता,
जनवरी 2020 जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का मिलेगा महंगाई भत्ता,
जुलाई महीने के वेतन के साथ डीए देने की तैयारी,
15 लाख राज्य कर्मियों को मिलेगा बढ़े हुए डीए का फायदा,
12 लाख पेंशनर्स को मिलेगा डीआर का लाभ,
17 फ़ीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा डीए/डीआर,
प्रतिनियुक्ति में भी मिलेगी पारिवारिक पेंशन।