ब्यूरो,
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारत की ओर से इकलौता पचासा सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकला, जिन्होंने 34 गेंद पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव जिस तरह से आउट हुए, उससे ना वह खुद खुश थे और ना ही हेड कोच राहुल द्रविड़। वहिंदु हसरंगा की गेंद पर सूर्यकुमार ने जैसे ही सब्स्टीट्यूट फील्डर रमेश मेंडिस को कैच थमाया, कोच राहुल द्रविड़ के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। भारत की पारी का 16वां ओवर फेंकने हसरंगा आए और सूर्यकुमार यादव ने आते ही उनका स्वागत छक्के से किया।
पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद वहिंदु ने सूर्यकुमार को अपने स्पिन के जाल में फंसाया और लंबा शॉट लगाने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। उस समय कोच द्रविड़ डगआउट में बैठे थे और इस तरह गैर जरूरी शॉट देखकर कुछ खास खुश नजर नहीं आए। राहुल द्रविड़ के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
रवि शास्त्री विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ हेड कोच के तौर पर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर आए हैं। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी और सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 38 रनों की जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवर में महज 126 रनों पर सिमट गई। चार विकेट झटकने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।