ICSE, ISC Result 2021: 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित

ब्यूरो,

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने स्टूडेंट्स का लंबे समय का इंतजार खत्म कर दिया है. ICSE, ISC के वीं-12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) के अधिकारिक वेबसाइट पर cisce.org जाकर देख सकते हैं. बोर्ड ने रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इसके अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे करें रिजल्ट चेक

छात्र सबसे पहले सीआईएससीई पोर्टल पर लॉगइन करें.

अब छात्र पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें.

परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा सहित आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

अब सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट या एंटर पर क्लिक करें.

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा और इसे डाउनलोड करें.

इसके बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.

बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने के बाद कहा कि इस साल दूसरी लहर के साथ, पूरे देश के लिए वर्ष बहुत ही कठिन रहा है. कोविड -19 महामारी कहर बरपा रही है और जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर रही है, विशेष रूप से शैक्षिक क्षेत्र. गंभीर संकट के बावजूद, सीआईएससीई ने सभी बाधाओं और कठिन परिस्थितियों के खिलाफ, आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) वर्ष 2021 की परीक्षाओं के परिणाम तैयार किया गया है.

आईसीएसई, आईएससी दोनों परीक्षाओं को पहले कोविड -19 दूसरी लहर के कारण रद्द कर दिया गया था. बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड भी जारी किया है, आईसीएसई के लिए मूल्यांकन नीति के अनुसार, कक्षा 9 और 10 में छात्रों द्वारा प्राप्त विषयों के औसत अंकों को ध्यान में रखा जाएगा. इसके अलावा यह रिजल्ट एसएमएस और ऐप के द्वारा भी चेक कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *