ब्यूरो,
देवरिया जिले में जीन्स पहनने पर एक 17 साल की बच्ची को मार डालने के मामले हुई गिरफ्तारी.
हत्या के आरोप में दादा,दादी और चाचा गिरफ्तार
आरोप है कि बच्ची के दादा ने उससे जीन्स बदलने को कहा लेकिन बच्ची नहीं मानी.
नाराज़ दादा ने उसे मारने का हुक्म दिया और उनके बेटे ने उसे मारकर नदी में फेंक दिया.
लाश नदी में न गिरकर लोहे के पुल के एक एंगिल में फंसकर लटक गई.
सुबह राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस को खबर दी.