बिहार सरकार ने लॉकडाउन के बीच गाड़ियों के शोरूम खोलने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही कार, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर समेत अन्य गाड़ियों शोरूम खोलने का रास्ता साफ हो गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। डीएम अपने-अपने जिलों में स्थित इन वाहनों के शोरूम को खोलने का आदेश अलग से जारी करेंगे।
गृह विभाग ने 6 मई को जारी आदेश में ऑटोमोबाइल से जुड़े प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन इसमें शोरूम का जिक्र नहीं होने के चलते संशय की स्थिति बन गई। उक्त आदेश के बावजूद शोरूम खोलने की इजाजत जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रही थी। ऐसी जानकारी मिलने के बाद गृह विभाग को दोबारा इस बाबत आदेश जारी करना पड़ा है। वाहनों की मरम्मत के प्रतिष्ठान यानी गैराज भी खुलेंगे। आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि राज्य में सभी तरह के वाहनों के शोरूम खोले जा सकते हैं। जिलाधिकारी इसका आदेश अपने स्तर से जारी करेंगे।