ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार शाम 5 बजे कैबिनेट के बैठक करने वाले हैं. खबरों के अनुसार योगी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जाएगा. अब देखना ये होगा कि प्रदेश सरकार इन प्रस्तावों में से किन पर मुहर लगाएगा. योगी सरकार की कैबिनेट बैठक लोकभवन लखनऊ में आयोजित होगी. इस बैठक में प्रदेश के काफी मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें औद्योगिक विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे.
सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखकर फैसले लिए जाने हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को औद्योगिक विकास विभाग को लेकर एक बैठक की थी. योगी ने इस बैठक में व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए थे. इसके साथ ही सीएम योगी ने व्यापारियों के सभी विवादों की समाधान करने के आस्वाशन दिया था.
इस फैसले पर उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की परेशानियों पर ध्यान देते हुए अधिकारियों को सुनवाई के निर्देश देकर सरहानीय पहल की है.
वहीं यूपी विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही अपने मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद शुरू कर सकते हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले आगामी विस्तार में जातिगत समीकरणों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित 60 मंत्री हो सकते हैं, इस समय योगी सरका में 54 मंत्री हैं. चुनाव को देखते हुए और छह अन्य मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.