ब्यूरो,
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन मूड में हैं. अब पुलिस अधिकारी आफिस में ही काम नहीं करेंगे बालकु जिलों के थानों में भी भाग दौड़ करते नजर आएंगे. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गृह विभाग को थाना दिवस पर गंभीरता से समीक्षा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए जिले के अधिकारियों को हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस पर दौरा करने होगा. एडीजी जोन और आईजी जोन को कम से कम दो थानों का दौरा कोविड प्रोटोकॉल के तहत करने होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 जुलाई को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि हर महीने के दूसरे चौथे समीन शनिवार को थाना दिवस आयोजित होंगे जिनमें आने वाली जन समस्याओं का निस्तारण 5 दिन के भीतर करना होगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को प्रदेश के चारों पुलिस आयुक्तों तथा सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने को कहा गया है. थाना दिवस का आयोजन खुली जगहों पर आयोजित किया जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
थाना दिवस के आयोजन से पूर्व स्थल को सेनिटाइज किया जाए. थाना दिवस में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जाए, अगर इस दौरान किसी भी व्यक्ति में covid-19 संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत सीएमओ को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही की जाए. आयोजन में 2 गज की दूरी मास्क की अनिवार्यता तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करे.