आर्थिक तंगी से परेशान होकर नदी में कूदे रामचरण की क्रिकेट खेल रहे दो युवकों ने बचाई जान,
हनुमान सेतु से अलीगंज निवासी रामचरण ने गोमती नदी में लगाई थी छलांग,
नदी किनारे क्रिकेट खेल रहे निगोहा निवासी गुलाम गौस खान और हीरालाल ने दिखाई बहादुरी,
जान की परवाह किए बगैर गुलाम और हीरा गोमती में कूदे और बीच नदी से रामचरन को निकाल लाये बाहर,
लोगों ने गुलाम और हीरा की बहादुरी की सराहना की,
हसनगंज के हनुमान सेतु का है मामला।