मोहल्ले वालों ने चन्दा लगाकर सड़क और नाली का कराया निर्माण

ब्यूरो,

मोहल्ले वालों ने चन्दा लगाकर सड़क और नाली का कराया निर्माण

जौनपुर ! सद्भावना कालोनी उमरपुर हरिबन्धनपुर निकट सिटी स्टेशन के निवासियों ने भारतीय जननायक पार्टी के विधानसभा मल्हनी प्रभारी पूर्व वन दरोगा श्री मंगलाप्रसाद पाठक के कुशल नेतृत्व मे चन्दा लगाकर झील नुमा बनी सड़क और बगल की गुजरती नाली का निर्माण करा डाला जिससे नगरपालिका प्रशासन की संवेदन हीनता खुलकर उजागर हुई
बता देंकि नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन को उक्त मोहल्ले मे जलजमाव और गंदगी की निरन्तर शिकायतें आन लाईन रजिस्टर्ड डाक से की जाती रही लेकिन जिला एवं नगर पालिका प्रशासन कान में तेल डालकर सारी शिकायतों को नजर अन्दाज करता गया जिससे क्षुब्ध होकर मोहल्ले वासियों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए श्री मंगला प्रसाद पाठक के देखरेख में चन्दा लगाकर पूरे मोहल्ले का मुख्य मार्ग एवं नाली का निर्माण करा डाला जिसकी पूरे शहर में चर्चा हो रही है
उल्लेखनीय है कि सालों से इस मोहल्ले की शिकायत जलजमाव को लेकर की जाती रही चाहे क्षेत्रीय विधायक हों या सांसद सद्भावना कालोनी की प्राप्त शिकायतों का किसी ने भी गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया जबकि इस मोहल्ले मे तमाम अतिविशिष्ट लोग रह रहे है जिला प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी साफ सफाई कराने गमनागमन दुरुस्त रखने में कोई दिलचस्पी नहीं लिए जनहित में उच्चाधिकारियों का ध्यान इस सेवानिवृत्त वन दरोगा की ओर आकृष्ट कराने की अपेक्षा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *