ब्यूरो,
आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में स्थित मनिरुपम गोल्ड में चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस लूट में 7 किलों सोना और 5 लाख से ज्यादा कैश बदमाशों ने लूटा है. इस लूट को अंजाम देने के लिए सभी बदमाश हथियार बंद थे. वहीं इस लूट की सुचना मिलते ही वहां पर आला अधिकारी एस पी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि 4 बदमाश हथियारों के साथ बैंक में दाखिल हुए. उसके बाद उन्होंने स्टाफ को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मीयों ने पुलिस को सूचना दी. सुचना पाते ही पाते मौके पर आगरा पुलिस और आलाधिकारी वहां पर पहुंचे. वहीं पहुंचने के बाद पुलिस ने बदमाशों के सुराग के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.
इसके साथ ही पुलिस मनिरुपम गोल्ड बैंक के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही बैंक के आसपास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ ही उनसे इस लूट को लेकर पूछताछ भी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस बैंक के आसपास के रास्तो पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जिससे बदमाशों को ट्रैस किया जा सके.