भूपेश बघेल का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, एयर इंडिया के साथ मंत्री को भी बताया बिकाऊ

ब्यूरो,

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने पूर्व सहयोगी और अब मोदी सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य संधिया पर जमकर निशाना साधा और ‘बिकाऊ’ तक बता डाला। हाल ही में नागरिक विमानन मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य संधिया पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा कि उन्हें एयर इंडिया को बेचने की जिम्मेदारी दी गई है और वे खुद भी बिकाऊ हैं।

नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा, ”वे एयर इंडिया को बेचने जा रहे हैं और मंत्रालय सिंधिया को दिया गया है। एयर इंडिया का लोगो ‘महराजा’ है। दोनों ही (सिंधिया और एयर इंडिया) बिकाऊ हैं। एक की नीलामी होगी और दूसरे को इसे बेचने की जिम्मेदारी दी गई है।” गौरतलब है कि सिंधिया राजघराने के वारिस ज्योतिरादित्य को महाराष्ट्र में ‘महाराज’ कहकर भी पुकारा जाता है।

पिछले साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधियां को उनकी पुरानी पार्टी के नेता लगातार निशाने पर रखते हैं। नागरनिक विमानन मंत्री बनाए जाने के तुरंत बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन पर तंज कसा। कमलनाथ ने कहा, ”यह बीजेपी और सिंधिया के बीच का मामला है। हो सकता है कि वे खुश हों। अब कैसे आगे चलती है गाड़ी वो देखा जाएगा।” सिंधियों को कैबिनेट में शामिल किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने यह बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *