जौनपुर. पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay singh) एक फिर चर्चा में आ गए हैं. यूपी के जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को रविवार देर शाम पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है. धनंजय सिंह पर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को अपहरण एवं धमकी देने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पचहटिया स्थित जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ तहरीर देकर अपहरण एवं धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भारी पुलिस बल के साथ आवास से गिरफ्तार किया।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश यादव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमे मंत्री गिरीश यादव का हाथ है, भ्रष्टाचार चरम पर है। 3 साल पहले तक उनके पास कुछ नही था, आज 100 करोड़ की संपत्ति हासिल कर ली है। इसकी लोकायुक्त से जांच कराई जायेगी। एसपी के खिलाफ डीजीपी से शिकायत करूंगा।
गौरतलब है कि रात 10.40 बजे एफआईआर दर्ज और भोर में ही गिरफ्तारी हो गई।
जौनपुर कोर्ट में धनंजय सिंह के जमानत की अर्जी दाखिल की गई है।