दलित युवक को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटा, लगाया बकरी चोरी करने का आरोप
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बकरी चोर होने के शक में एक दलित युवक को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया जा चुका है। घटना भीलवाड़ा जिले के मंडलगढ़ की है।
दरअसल, दस दिन पहले क्षेत्र में एक व्यक्ति की बकरी चोरी हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दलित युवक पर बकरी चोरी करने का आरोप लगाया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। पहले लोगों ने युवक को बीच चौराहे पर बुरी तरह से पीटा और फिर बाद में उसे पेड़ से बांधकर लाठी-डंडो से पीटा।
वीडियो में, आदमी को दर्द से कराहते और बार-बार यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि उसने बकरी नहीं चुराई है। मंडलगढ़ पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की पहचान की है- बाबू लाल तेली और बर्दीचंद बरहेट। ये लोग जो कथित तौर पर दलित युवक की पिटाई में शामिल थे और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि ‘हम बाबू लाल तेली और बर्दीचंद बरहेट के खिलाफ मंडलगढ़ थाने में मामला दर्ज कर रहे हैं जिन्होंने युवक को पीटा था।