ब्यूरो,
प्रदेश में दोपहिया, चार पहिया निजी और व्यवसायिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एसएचआरपी) लगवाने की नई तारीख तय कर दी गई है। कोरोना के कारण परिवहन विभाग ने नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा 15 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी है। उत्तर प्रदेश समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर दिल्ली में पंजीकृत समस्त निजी और व्यावसायिक वाहनों में 30 सितंबर तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में निजी वाहनों के अंतिम नंबरों के हिसाब से तारीख निर्धारित की गई है। इनमें वाहनों के अंतिम नंबर 0 से लेकर 9 तक की तारीख तय कर दी है। इस आशय के आदेश परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश के सभी डीटीसी, आरटीओ को बीते माह ही जारी कर दिए।