ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सेहत पर पीजीआई का आज का हेल्थ बुलेटिन ।
क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह की हालत बेहतर -पीजीआई ।
कल्याण सिंह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है-पीजीआई ।
कल्याण सिंह की तबियत में लगातार सुधार दिखा रहे हैं-पीजीआई ।
चिकित्सीय महत्वपूर्ण मानदंड स्थिर हैं-पीजीआई ।
कल्याण सिंह का इलाज सीसीएम, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ संकाय द्वारा किया जा रहा है-पीजीआई ।