टेस्ट वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में जश्न मनाने की तैयारी कर रही कीवी टीम, ऐसा है प्लान
जब से न्यूजीलैंड टीम ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है, जब से पूरे देश में इसका जश्न जारी है। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस जश्न को बढ़ाने की तैयारी की है, जिसमें फैन्स को अपने चहेते क्रिकेटरों के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा। बुधवार को बोर्ड ने कहा कि टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) गदा लेकर पूरे देश का दौरा करेगी जो 26 जुलाई से शुरू होगा।
ऐसा इसलिए है, ताकि लोगों को इस खास ट्रॉफी के साथ फोटो खींचने के अलावा खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ लेने और टीम का पोस्टर लेने का मौका मिल जाए।न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, ‘हमें काफी अनुरोध मिले हैं कि न्यूजीलैंड के लोग टीम के साथ इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पल को साझा करना चाहते हैं और उनके साथ जश्न का हिस्सा होना चाहते हैं। हमने काफी सोच विचार के बाद यह फैसला किया है।’
डब्ल्यूटीसी विजेता इलेवन के कप्तान केन विलियमसन, काइल जैमीसन, डेवोन कॉनवे और कॉलिन डी ग्रैंडहोम इस परेड में मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि इस दौरान वे अपनी काउंटी चैंपियनशिप और ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में खेलने के लिए ब्रिटेन में रहेंगे। विल सोमरविले, जीत रावल और टॉड एस्टल सहित समूह के शेष सदस्य यहां तक कि जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान इंग्लैंड में भी मौजूद नहीं थे, परेड के विभिन्न पड़ावों पर गदे के साथ दिखाई देंगे।