गंगाजल के बाद अब दूसरी नदियों की होगी सैंपलिंग
गंगा जल कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त है। गंगा जल के सैंपलों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अब बीएचयू के वैज्ञानिकों की टीम देश की अन्य नदियों के सैंपल लेगी। यह पता करेगी कि क्या कोरोना का संक्रमण गंगाजल में किसी विशेष कारण से नहीं मिला या अन्य नदियों में भी कोई संक्रमण नहीं है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा में बड़ी संख्या में शव बहाए जाने के बाद उसके जल के प्रदूषित होने और उसमें भी कोरोना संक्रमण की आशंका जताई गई थी। तब बीएचयू के वैज्ञानिकों ने उन 16 जगहों से गंगाजल के सैंपल लिए थे जहां पानी में कुछ ठहराव रहता है। साथ ही जब गंगा में लाशें उतरा रहीं थीं, तब भी गंगाजल के सैंपल लिए गए थे। सैंपल जांच के लिए लखनऊ के बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलिओ सांइस भेजे गए थे। इंस्टीट्यूट की जांच रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि गंगा का जल पवित्र और संक्रमण मुक्त है।