दिल्ली से बिहार के लिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 04060 आनन्द विहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेस की शुरूआत की जा रही हैं, जो 7 जुलाई से अगले आदेश तक हर बुधवार को चलाई जाएगी.
इसके अलावा 04059 मुजफ्फरपुर से आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ साप्ताहिक 9 जुलाई से अगले आदेश तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी. इस बाता की जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि 04060 आनन्द विहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर गरीबरथ 7 जुलाई से आनन्द विहार टर्मिनस से रात 8.55 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यहां से चल कर शाम 6.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी यात्रा में 04059 मुजफ्फरपुर से आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ 9 जुलाई से मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.15 बजे चले कर रात 10.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. जहां से चलकर वो दोपहर 12.35 बजे आनन्द विहार पहुंचेगी. बता दें कि इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.