Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया में 12वीं पास करें जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन, सैलरी 90,000 तक
ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती ने जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। ऑयल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2021 है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें ग्रेड-III पे स्केल 26,600 से 90,000 रुपए है। इसके साथ ही 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पद का नाम
जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर
पदों की संख्या-120
योग्यता: उम्मीदवार किसी भीी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास 40% अंकों के साथ होना चाहिए। इसके अलावा उसके पास 06 महीने की अवधि के कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट पास होना चाहिए और एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
उम्र सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 साल और अधिकतम 30 साल
एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल
ओबीसी के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।