अयोध्या : हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार पर गद्दी नशीन ने लगाया ताला।
हनुमान जी को लड्डू न चढ़ने से नाराज है गद्दी नशीन।
प्रशासन ने प्रसाद चढ़ाने पर लगाई है रोक
कहा प्रसाद चढ़ाने पर रोक हटाई जाए
तब तक नहीं खुलेगा ताला।
श्रद्धालु नहीं कर पा रहे दर्शन
अब ज़िला प्रशासन तय कर रहा हनुमान जी को लड्डू का भोग नहीं लगेगा भगवान की पसंद का मेन्यू ज़िला प्रशासन के अधिकारी तय कर रहे इससे नाराज़ हैं पुजारी ।