जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में होमगार्ड के बेटी की हत्या
जौनपुर
बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एक किशोरी की गांव में ही पुलिया के पास अर्धनग्न अवस्था मे लाश बरामद होने से हड़कम्प मच गया है । किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि होमगार्ड की बेटी अपने घर के बरामदे में सो रही थी,और आधी रात के बाद संदिग्ध हालत में गायब हो गई, परिजनों ने रात में ही खोजबीन की,लेकिन पता नही चल सका,
सुबह पुलिया के पास नग्न वस्था में उसकी लाश पड़ी होने की सूचना मिली तो घर मे कोहराम मच गया ।
स्थानीय लोग किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है,
मृतक किशोरी हाई स्कूल की छात्रा और होमगार्ड की बेटी है
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई ।
एसपी देहात, सीओ और कोतवाल बदला पुर ने भारी फोर्स के साथ घटनास्थल का दौरा किया । घटना के शीघ्र अनावरण की बात कही है ।