यूपी के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो गए है. अपने रिटायर होने के बाद उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार चार्ज सौंप दिया है. डीजीपी के साथ यूपी पुलिस एसटीएफ का गठन करने वाले अरुण कुमार भी आज सेवानिवृत्त हो गए हैं.
टायर हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी.( फाइल फोटो )
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी पुलिस महानिदेशक ( DGP ) हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो गए हैं. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार चार्ज सौंप दिया है. हितेश चंद्र अवस्थी के साथ राज्य पुलिस के 21 अधिकारी भी आज सेवानिवृत्त हो गई.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ आज 9 आईपीएस और 12 पीपीएस आधिकारी भी रिटायर हो गए है. साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स ( STF ) की शुरूआत करने वाले अरुण कुमार भी रिटायर हो गए है. डीजीपी अवस्थी के सेवानिवृत्त होने पर किसी भी तरह का विदाई समारोह आयोजित नहीं किया गया. बता दें कि पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्त होने पर रैपिड परेड का आयोजन किया जाता है, लेकिन पुलिस महानिदेशक ने कोविड के कारण परैड का आयोजन कराने से मना कर दिया है.
डीजीपी अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद इस बात की चर्चाएं होने लगी है कि अब यूपी पुलिस की कमान किसको सौंपी जाएंगी. सरकार जल्द ही यूपी नए पुलिस महानिदेशक के नाम का जल्द ही ऐलान कर सकती है.