दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत का मामला सामने आया है । बीते 24 घंटों में कोरोना से यह दूसरी मौत है। 65 वर्षीय एक कोरोना संदिग्ध मरीज को शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया क्वारंटाइन से अस्पताल ले जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नोएडा में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई और इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। वहीं, गाजियाबाद के एक अन्य संक्रमित व्यक्ति की मौत भी नोएडा में इलाज के दौरान हुई थी।
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल.वाई. ने बताया कि कल एक मरीज की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मौत के बाद उसके सैंपल COVID-19 टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृतक मरीज नोएडा सेक्टर-66 का रहने वाला था।