बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशन का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार राज कौशन का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशन का आज 30 जून को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार राज कौशन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. राज प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म प्यार में कभी कभी से की थी. उन्होंने तीन फिल्मों में काम कर किया था. राज कौशन के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स ने शोक जताया है.
मंदिरा बेदी और राज कौशन पहली बार 1966 में मुकुल आनंद के घर पर मिले थे. मंदिरा उनके घर ऑडिशन देने गईं थी और राज मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रुप में काम कर रहे थे. इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरु किया. मंदिरा बेदी और राज कौशल ने 14 फरवरी 1999 में शादी की थी.मंदिरा के परिवार मंदिरा और राज कौशन के शादी के खिलाफ से थे. दरअसल मंदिरा के माता पिता उनकी शादी फिल्म डायरेक्ट से कराना चाहते थे. लेकिन मंदिरा और राज के प्यार के आगे परिवार की नहीं चली. साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली थी.