इलाहाबाद विश्वविद्यालय : प्रवेश परीक्षा कराने वाली एजेंसी और बजट पर प्रस्ताव तैयार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया की कवायद तेज हो गई है। सोमवार को प्रवेश प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक में परीक्षा कराने वाली एजेंसी के चयन का प्रस्ताव तैयार किया गया। कुलपति के अनुमोदन के बाद इविवि के आधिकारिक वेबसाइट पर टेंडर जारी कर एजेंसियों से आवेदन मांगे जाएंगे।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने बताया कि बैठक में बजट और टेंडर पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव तैयार किया गया। इस प्रस्ताव को सेंट्रल परचेज कमेटी फार एडमिशन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से अनुमोदन के बाद यह प्रस्ताव कुलपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कुलपति से अप्रुवल मिलने के बाद ऑनलाइन मोड में विज्ञापन जारी कर 21 दिन तक एजेंसियों से आवेदन मांगे जाएंगे। फिर एजेंसी का चयन कर अगली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इसके बाद आवेदन और प्रवेश परीक्षा की तिथि पर निर्णय लिया जाएगा।