निदेशक सूडा उमेश प्रताप सिंह हटाए गए,यशु को कमान ,शासन ने देर रात्रि दो आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। निदेशक सूड़ा उमेश प्रताप सिंह को हटा दिया गया है। उन्हे निदेशक भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद बनाया गया हैI विशेष सचिव एपीसी शाखा यशु रुस्तगी को पिछले दिनों विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया थाI वह स्थानान्तरणाधीन थीं । उन्हें अब निदेशक सूड़ा बना दिया गया है ।