सहारनपुर। सरकार और नियम कानून की धज्जियां उड़ाते एसडीएम साहब खुलेआम कर रहे धन उगाही, जनता परेशान
जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारन तहसील का है मामला।
उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारन के किसी से धन उगाही करने का ऑडियो हुआ वायरल
एसडीएम साहब कर रहे हैं खुलेआम धन उगाही, आडियो में अपने पास अभी पैसे न मिलने की बात कही, और कहा डेढ़ नही दो की बात …………
एसडीएम रामपुर मनिहारन शिव नरायन शर्मा ने धन उगाही के लिये आवास पर मिलने को कहा।