नयी दिल्ली-
केंद्र सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया कि इस बार के पैकेज में कोविड प्रभावित सेक्टरों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना लेकर आये हैं, स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 50,000 करोड़ आवंटित किया गया है।
क्रेडिट गारंटी योजना के माध्यम से 25 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, इसके अंतर्गत 1.25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है, 25 लाख छोटे कर्जदाताओं को इसका लाभ मिलेगा। लोन की अधिकतम समयावधि 3 वर्ष होगी।
पर्यटन के क्षेत्र के लिए एक नई लोन गारंटी स्कीम लाई गई है, इसमें कार्यशील पूंजी की व्यवस्था की गई है. इस योजना के तहत क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध 10,700 टूरिस्ट गाइडों को इसका लाभ मिलेगा।
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है