वाराणसी के चौबेपुर के एक बस्ती में रविवार बारात लेकर पहुंचने के बाद दूल्हे राजा फफक फफक कर रोने लगे. दरअसल शादी के एक दिन पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिसे पुलिस ने प्रेमी के साथ पकड़ भी लिया, लेकिन कानूनी कार्यवाही के कारण पुलिस लड़की को शादी के लिए नहीं भेज सकी.
वाराणसी. वाराणसी के चौबेपुर में एक दूल्हा थाने पहुंचते फफक फफक कर रोने लगा. साथ ही अपने बदकिस्मती को कोसने भी लगा. दरअसल हुआ ये दूल्हा जिस लड़की से शादी करने पहुंचा था वो शनिवार रात को ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिसे पुलिस ने लड़की और लड़की को भगाने वाले लड़के को अपनी हिरासत में ले लिया. जिससे दूल्हे को बारात साथ थाना पहुंचना पड़ा, इसके अलावा लड़की को लड़के के साथ पकड़ने के बाद मुकदमा दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. जिसके कारण दूल्हे राजा थाने पर ही अपनी बदकिस्मती को कोसते हुए फफक फफक कर रोने लगे. साथ ही बारात को भी बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा. वहीं चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अगवा करने वाले युवक सुरेश करवल निवासी परानपुर मडुवाडीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह पूरा मामला चौबेपुर के एक बस्ती में हुआ. जहां पर एक दूल्हा मुफ्तीगंज जौनपुर से बारात लेकर पहुंचा था. जब बारात लड़की के घर पहूंची तो पता चला कि वह शनिवार रात ही एक लड़के के साथ घर से भाग गई थी. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसके बाद दूल्हे राजा बारात के साथ ही थाने पहुंच गए. जहां पर लड़के पक्ष के समेत लड़की के पक्ष वाले भी दुल्हन को घर ले जाकर रीति रिवाजों के साथ दूल्हे से शादी करवाना चाह रहे थे. लड़की और लड़के वालों के चाहने से क्या होता है. पुलिस ने लड़की को घर ले जाने से साफ इंकार कर दिया.