घर में पैकिंग होती हुई पकड़ी गईब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं

बागपत से बड़ी खबर

बागपत में ड्रग विभाग को मिली बड़ी सफलता, ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं घर में पैकिंग होती हुई पकड़ी गई, देर रात्रि एक मकान में सिंघावली अहीर थाना पुलिस के साथ ड्रग इंस्पेक्टर बागपत ने मारा छापा, ग्लैक्सो कम्पनी की एंटीबायोटिक Augmentin 625 mg duo tablet व जॉनसन कम्पनी की Ultracet tablet बरामद हुई, मेरठ ड्रग इंस्पेक्टर व बागपत ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त ऑपेरशन चला बड़ा रैकेट पकड़ा, मौके पर दवा की Alu-Alu पैकिंग मशीन, प्रिंटिंड फॉयल सीज की गई, मशीन ऑपरेटर सुरेंद्र निवासी बालैनी गिरफ्तार, मकान मालिक गफ्फार निवासी सिंघावली अहीर फरार, आरोपित गफ्फार की तलाश में पुलिस लगातार दे रही दबिशें, मुज़फ्फरनगर-बागपत-मेरठ-शामली व आसपास जनपदों में की जाती थी दवाओं की सप्लाई, मुज़फ्फरनगर से दवा खरीदकर बागपत में की जा रही थी पैकिंग, आरोपित सुरेंद्र से पूछताछ के बाद मुज़फ्फरनगर ड्रग विभाग मामले की छानबीन में जुटा, दोनो दवाओं के सेम्पल लेकर जांच को भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *