पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, पीसीबी ने बढ़ाई सैलरी
पाकिस्तान महिला क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनकी सैलरी बढ़ा दी है। पीसीबी ने महिला क्रिकेटरों के लिए 2021-22 सीजन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में तीन स्थान बढ़ाने के साथ ही हर वर्ग की मंथली सैलरी में 10 फीसदी का इजाफा भी किया है। पीसीबी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई से लागू होगा, जिसमें 12 खिलाड़ियों को शामिल किया है।
पाकिस्तान महिला क्रिकेटरों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ए, बी और सी वर्गों में बांटा गया है, जबकि आठ क्रिकेटरों को इमर्जिंग कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रखा गया है। पीसीबी ने बयान में कहा, ‘पीसीबी ने 2021-22 क्रिकेट सीजन के लिए कुल 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जो कि पिछले साल की तुलना में दो अधिक है।’ कैटेगरी ए में बिस्माह मारूफ और जावरिया खान को शामिल किया गया है। कैटेगरी बी में आलिया रियाज डायना बेग और निदा दार को रखा गया है।
इसमें कहा गया है, ‘इमर्जिंग खिलाड़ियों के वर्ग सहित सभी वर्गों में शामिल क्रिकेटरों की मंथली सैलरी 10 फीसदी बढ़ाई गई है। राष्ट्रीय महिला चयनसमिति ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एक स्थान खुला रखा है जो एक साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा।’