West Indies vs South Africa T20 Series: पहले टी20 में (WI vs SA) मेजबान वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से रौंद दिया. क्रिस गेल (Chris Gayle) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले अपना फॉर्म दिखाकर बड़ी टीमों को चेतावनी दे दी है.
बारबाडोस. वेस्टइंडीज ने पहले टी20 (WI vs SA) में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से रौंद दिया. इसके साथ टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 160 रन का संतोषजनकर स्कोर खड़ा किया था. लेकिन विंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों के आगे यह स्कोर बौना साबित हुआ. विंडीज ने 15 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इतना ही नहीं टीम ने 15 छक्के भी लगाए. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार देर रात को खेला जाना है.
वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप प्रस्तावित है. इससे पहले टीम में दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल एक साथ खेल रहे हैं. चारों खिलाड़ी 6 साल एक एक साथ उतरे हैं. ऐसे में विरोधी टीम का इनके सामने टिक पाना मुश्किल है. क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड है तो ड्वेन ब्रावो ने टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.
161 में से 126 रन बाउंड्री से बनाए
टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट पर 160 रन बनाए. वान डर डुसेन ने 56 रन की नाबाद पारी खेली. विंडीज की ओर से फेबियन एलेन और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज ने तेज शुरुआत की. आंद्रे फ्लेचर (30) और एविन लुइस (71) ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 85 रन जोड़े. फ्लेचर ने 19 गेंद का सामना किया. 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं लुइस ने सिर्फ 35 गेंद खेलकर 4 चौके और 7 छक्के जड़े. बाएं हाथ के बल्लेबाज लुइस का यह टी20 का 7वां अर्धशतक है. 35 मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल टी20 में दो शतक भी जड़े हैं.
गेल और रसेल ने दिखाया पुराना फॉर्म
क्रिस गेल टी20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं. लेकिन उन्होंने खुद को नंबर-3 के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार किया है. 41 साल के गेल ने 24 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए. 1 चौका और 3 छक्का लगाया. वहीं 50वां टी20 इंटरनेशनल खेल रहे आंद्रे रसेल ने 12 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए. 1 चौका और तीन छक्का जड़ा. यानी 23 में से 22 रन उन्होंने चौके-छक्के से बनाए. विंडीज की टीम ने पारी में 15 छक्के और 9 चौके लगाए. यानी टीम ने 126 रन बाउंड्री से बना डाले. रसेल 13 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरे, लेकिन अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को उत्साहित कर दिया है. उन्होंने मैच में एक विकेट भी लिया.