ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स, शुरुआती कीमत है केवल 51,700 रुपये

हीरो स्प्लेंडर बाइक बहुत सालों से अपना दमखम दिखाते आ रही है. कम्यूटर सेग्मेंट में इस बाइक को देश में ख़ासा पसंद किया गया है. आज भी ये बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. पिछले कुछ महीनों में हीरो स्प्लेंडर ने शानदार बिक्री हुई है, और ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते ज्यादातर काम ठप पड़ें हैं, जिसका असर ऑटो सेक्टर पर भी पड़ा है. इस महामारी के बीच भी देश में इन तीन बाइक्स की काफी डिमांड रही है. भारत में कम्यूटर बाइक सेग्मेंट हमेशा से ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला बाइक सेगमेंट रहा है. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में इन बाइक्स को लोग खासा पसंद करते हैं. कम्यूटर बाइक सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प की पकड़ पहले से ही देश में मजबूत बनी हुई है. इस सेगमेंट में बजाज कंपनी की बाइक्स भी लोगों द्वारा काफी पसंद की गई हैं. आईये आपको बताते हैं कि पिछले कुछ महीनो में देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले इन 3 बाइक्स के बारे में.

हीरो स्प्लेंडर – हीरो स्प्लेंडर बाइक बहुत सालों से अपना दमखम दिखाते आ रही है. कम्यूटर सेग्मेंट में इस बाइक को देश में ख़ासा पसंद किया गया है. आज भी ये बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. पिछले कुछ महीनों में हीरो स्प्लेंडर ने शानदार बिक्री हुई है, और ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है. कंपनी ने अप्रैल 2021 में इस बाइक के 1,93,508 यूनिट्स की बिक्री की है, जो मई के महीने में 48.1% घटकर 1,00,435 यूनिट्स हो गई. 

हीरो HF डीलक्स – मई 2021 में दूसरे नंबर पर हीरो की HF डीलक्स बाइक बनी रही, जिसकी मई में 42,118 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. वहीं अप्रैल में कंपनी ने इस बाइक के 71,294 यूनिट्स बेचे थे. भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 51,700 रुपये से लेकर 60,775 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है.    

बजाज पल्सर – बजाज पल्सर के भारत में 125CC से 200CC तक की बाइक्स, कुल 11 मॉडल के साथ उपलब्ध हैं.   मई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की रेस में बजाज पल्सर ने अपना नाम तीसरे स्थान पर दर्ज करवाया है. कंपनी ने मई के महीने में इस बाइक के कुल 39,625 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं अप्रैल में बाइक के 66,586 यूनिट्स बेचे गए थे. भारतीय बाजार में बजाज पल्सर की शुरुआती कीमत 73,427 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *