लखनऊ।
पैनलिस्ट अब्बास हैदर ने नसीमुद्दीन से की अभद्रता ,पैनलिस्ट, प्रवक्ताओं की बैठक में भड़के नसीमुद्दीन ,कांग्रेस मीडिया कम्युनिकेशन चेयरमैन हैं नसीमुद्दीन ,चेयरमैन पद छोड़ सकते हैं नसीमुद्दीन सिद्दीकी,बैठक में अब्बास हैदर से नसीमुद्दीन ने पूछा नाम,नसीमुद्दीन के नाम पूछने पर भड़का अब्बास हैदर ,अब्बास पर हो सकती है कार्रवाई,बैठक छोड़कर बीच में निकल गए थे नसीमुद्दीन ,बैठक में अभद्रता से नाराज हुए थे नसीमुद्दीन,प्रदेश अध्यक्ष के समझाने पर भी नहीं लौटे सिद्दीकी,नसीमुद्दीन को मनाने के लिए दिल्ली से भी आए कई फोन।