21 साल की आरती तिवारी बलरामपुर से निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनी।
बलरामपुर। आरती अभी जिले के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। वैसे तो आरती की राजनीति में कोई खास दिलचस्पी नहीं है, लेकिन परिवार की राजनीतिक विरासत को देखते-देखते वह बड़ी हुई हैं। इसलिए राजनीति के बारे में जानती हैं। आरती ने अपने चाचा श्याम मनोहर तिवारी की प्रेरणा से ही राजनीति की राह चुनी है। श्याम मनोहर तिवारी बलरापुर जिले में इस क्षेत्र के पुराने और ईमानदार कार्यकर्ता माने जाते हैं।