लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने दिव्यांगों को सौगात देने की तैयारी कर ली है. यूपी की राजधानी लखनऊ में राज्य सरकार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं दिव्यांगों को प्रदान कराने जा रही है. लखनऊ में शकुंतला मिश्र दिव्यांग पुनर्वास यूनिवर्सिटी में दिव्यांगों के लिए भव्य स्टेडियम तैयार हो गया है. अगले महीने सीएम योगी आदित्यनाथ इस स्टेडियम का उद्धघाटन करेंगे.
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह का दावा है कि पूरे भारत में दिव्यांगों के लिए लखनऊ में यह पहला स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम में दिव्यांगों के लिए पैरा ओलम्पिक और एशियाड जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन भी होंगे. उन्होंने बताया कि स्टेडियम में रात में खेल के लिए फ्लड लाइट भी लगाई गई हैं. खेल के आयोजनों के लाइव प्रसारण होंगे.
स्टेडियम में बैडमिंटन, कुश्ती, बास्केटबाल खेलने की व्यवस्था की जाएगी. स्टेडियम में जिम और एथलेटिक्स ट्रैक बन गया है. इसमें फुटबाल के मैच भी आयोजित कीए जा सकेंगे.
दिव्यांगन सश्क्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि लखनऊ में दिव्यांगों के लिए मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में दिव्यांगता के कारणों पर शोध और अध्ययन तो होगा ही साथ ही दिव्यांगों का समुचित उपचार भी होगा.