अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 452 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 47.64 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 2003 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन क्षेत्रों में प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर अब तक 23381 वाहनों का चालान करते हुए 1528 वाहन जब्त किए गए हैं। लॉक डाउन अवधि में पुलिस विभाग के अब तक धारा 188 के तहत 39439 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इसी तरह 33.52 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 37022 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 16.15 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। लॉकडाउन में कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 759 लोगों के खिलाफ 597 एफआईआर दर्ज करते हुए 278 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
सरकार फेक न्यूज पर भी कड़ी नजर रख रही है। इसके तहत अब तक 801 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है। अभी तक कुल 31 एफआईआर दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3214 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को मेरठ, फिरोजाबाद, नोएडा और झांसी में एक-एक मरीज की मौत हो गई। नोएडा में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है। अब तक प्रदेश में कुल 66 जानें कोरोना के कारण जा चुकी हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक 68 जिले प्रभावित हो चुके हैं। बुधवार को फतेहपुर जिला भी कोरोना संक्रमित हो गया। वहां कोरोना के दो मरीज पाए गए हैं। वहीं, अब तक 1387 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।