आर्थिक तंगी से जूझ रहीं दो बच्चों की मां चाहत खन्ना

आर्थिक तंगी से जूझ रहीं दो बच्चों की मां चाहत खन्ना, कहा- मेरे पास अब न तो काम है, न काम का कोई ऑफर है

एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। चाहत खन्ना ने सोशल मीडिया पोस्ट में आर्थिक तंगी के साथ ही काम की कमी का जिक्र किया है। चाहत का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

अब वे मुझे जज करते हैं…
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Acche Laggte Hai) और ‘कबूल है’ (Qabool Hai) जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं चाहत खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मदरहुड को गलत समझा जाता है। मैं सिंगल मदर हूं और दो बच्चों को कम पैसों में पाल रही हूं। अब वे मुझे जज करते हैं कि मुझमें वह कैलिबर नहीं रह गई है, जो एक समय में थी।’

हर आस्पेक्ट में स्ट्रांग, फिटर और बेटर 
पोस्ट में चाहत ने आगे लिखा, ‘लेकिन मदरहुड आपको पहले दोगुना और कभी-कभी उससे भी अधिक क्षमता देता है क्योंकि आप अपने किड्स और उनके भविष्य के लिए काम कर रहे हो। मेरे पास अब न तो काम है, न काम का कोई ऑफर है। लेकिन मैं कोई लेसर पर्सन या एक्टर नहीं हूं। अब मैं हर आस्पेक्ट में स्ट्रांग, फिटर और बेटर हूं।’

दो बेटियों की मां हैं चाहत
याद दिला दें कि चाहत, दो बेटियों की मां हैं और बीते कुछ सालों से अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं। 2018 में चाहत खन्ना ने अपने पति पर सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे और तलाक की अर्जी भी दे दी थी। बता दें कि उनकी यह दूसरी शादी केवल 5 साल चली। गौरतलब है कि इससे पहले हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान भी चाहत खन्ना ने इसका जिक्र किया था। चाहत ने कहा था, ‘मैं सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करने का सोच रही थी कि मैं वापस आ गई हूं और काम की तलाश में हूं। लोगों को लगता है कि मेरे पास बहुत पैसा है और काम की जरूरत नहीं है, या उनको लगता होगा कि मैं अपने बच्चों के साथ व्यस्त हूं। लोग मेरे बारे में ऐसा ही सोचते हैं, जो सही नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *