उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी भर्ती 2021

यूपीपीएससी भर्ती 2021:उत्तर प्रदेशलोक सेवा आयोग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी, देखें डिटेल्स

UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। इस भर्ती के तहत सहायक आचार्य के कुल 128 पदों समेत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यूपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

यूपीपीएससी भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 26-06-2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 23-07-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 26-07-2021

रिक्तियों की संख्या- 128

आयु सीमा – 26 से 40 वर्ष

वेतनमान – 68900 रुपए प्रतिमाह (प्रारंभिक वेतन), लेवल -11

यूपीपीएससी भर्ती में आवेदन की मुख्य शर्तें-
-आवेदक को हिन्दी का ज्ञान होना जरूरी है।
-अंतिम तिथि वह समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। फोटो या हस्ताक्षर न होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
– आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को की जाएगी।
-आवेदन जमा होने के बाद आवेदन योग्यता या श्रेणी में परिवर्तन स्वीकार नहीं होगा।
– आवेदकों की संख्या अधिक होने पर स्क्रीनिंग टेस्ट यानी परीक्षा का आयोजन कराया जा सकता है जिसके बारे में बाद में सूचना दी जाएगी।
-परीक्षा में प्रत्येक पश्न के चार विकल्प होंगे। उम्मीदवार द्वारा गलत जवाब का 1/3 काट लिया जाएगा।
– अभ्यर्थी के मूल प्रमाणपत्रों की जांच साक्षात्कार के समय होगी।
-ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट भी अभ्यर्थी लें क्योंकि इसे आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। बिना प्रिंट आउट के आवेदन की पात्रता स्वीकार नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *