लखनऊ विश्वविद्यालय : बीएससी होम साइंस की परीक्षा दो अगस्त, एलएलबी की 26 जुलाई से

लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र स्नातक बीएससी होम साइंस छठा सेमेस्टर, बीटेक आठवें सेमेस्टर, तीन वर्षीय एलएलबी छवें सेमेस्टर एवं बीसीए छठें सेमेस्टर की परीक्षा सारिणी मंगलवार को जारी कर दी है। पूरा परीक्षा कार्यक्रम विवि की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

लखनऊ विश्वविद्यालय अन्तिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली पर आयोजित कर रहा है। पूर्व में कई ग्रुप की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।

इसी क्रम में मंगलवार को भी परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। जारी कार्यक्रम के अनुसार बीएससी होम साइंस छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 अगस्त से 6 अगस्त तक दोपहर 2 से 5 बजे की पाली में होगी। दो अगस्त को ग्रुप 1 फूड एंड न्यूट्रीशियन-क्लीनिकल न्यूट्रीशन में तीन प्रश्न पत्र होंगे। 

4 अगस्त को ग्रुप -2 एक्सटेंशन एजुकेशन-हयूमन डेवलपमेंट में तीन प्रश्न पत्र होंगे। 8 अगस्त को ग्रुप -3 टेक्सटाइल एण्ड क्लोथिंग के परीक्षार्थियों के तीन प्रश्न पत्र होंगे। 

इसके साथ ही तीन वर्षीय एलएलबी की परीक्षाएं 26 जुलाई से  6 अगस्त तक सुबह 8 से 9.30 बजे की पाली में होंगी। जिसमें 26 जुलाई को पहला और दूसरा, 30 को तीसरा, 2 अगस्त को चतुर्थ प्रश्न पत्र, 4 अगस्त को पांचवा प्रश्न पत्र एवं 6 अगस्त को वैकल्पिक प्रश्न पत्र होगा। इसी क्रम में एलएलबी इंटीग्रेटेड छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू 9 अगस्त तक होंगी। 

16 जुलाई से बीटेक की परीक्षाओं का आयोजन
बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 24 जुलाई तक होंगी। 16 को सिविल इंजीनियरिंग की कन्सट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस की डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरंग की इंस्ट्रूमेशनन एंड प्रोसेस कन्ट्रोल, इलेक्ट्रानिक्स कम्यूनिकेशन की डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग एवं मैकेनिकल की ऑटोमोबाइल,19 को कांसरेट टेक्नोलाजी, मशीन लर्निंग, ईएचवी एसी एंड डीसी ट्रांसफॉरमेशन, ऑप्टिकल नेटवर्क, एडवांस वेलडिंग, 22 को इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्स, इंडस्ट्रीयल मैनेजमेंट, 24 को साइबर लॉ, नॉन कन्वेंशनल एनर्जी, इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, एनवायरमेंटल पॉल्युशन, मैनेजमेंट की परीक्षा होगी। 

16 जुलाई से बीसीए की  परीक्षा
लविवि में बीसीए छठें सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 24 जुलाई तक सुबह 8 से 9 बजे की पाली में होंगी। 16 जुलाई को ई-कॉमर्स, 19 जुलाई को साइबर लॉ इंटरनेट सिक्योरिटी, 22 जुलाई को मोबाइल कम्प्यूटिंग एवं 24 जुलाई को वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *