अधिकतम व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए क्लस्टर दृष्टिकोण रणनीति
— सेवापुरी के खलिसपुर, व हरहुआ के भटौली 14-14 एवं बड़ागांव के 15 स्थलों पर होगा टीकाकरण — तीन ब्लॉकों के 43 स्थलों में 14000 से अधिक लोगों का होगा टीकाकरण
वाराणसी,
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है. मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ‘मिशन जून’ और ‘जुलाई से तीन महीने – 10 करोड़ टीकाकरण’रणनीति के तहत निर्धारित बड़े लक्ष्यों के मद्देनजर कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने को जुलाई से ब्लाकों को कलस्टर में बांटकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद के तीन ब्लाकों सेवापुरी, बड़ागांव, हरहुआ के 43 राजस्व गांवों में आज से किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि इन गावों में विभिन्न स्थानों पर 43 टीकाकरण स्थल बनाये गये है। जिस पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका दिनांक 21 एवं 22 जून 2021 को लगाया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को अपने आधार कार्ड या किसी आईडी के साथ जाना होगा मौके पर ही उनका पंजीकरण कर टीका लगा दिया जाएगा । इन दो दिनों के अन्तर्गत 14275 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं इन ब्लॉकों में 43 टीकाकरण टीमें बनायी गयी है।पर्यवेक्षण हेतु सुपरवाइजर एवं दो-दो क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है जो अपने-अपने ब्लॉकों में टीकाकरण सत्रों पर भ्रमण करती रहेंगी ।