जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 4839 कोरोना टेस्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में 1590 लोगों की हुई कोरोना जांच
वाराणसी,
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में रविवार को जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 4839 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए । इस क्रम में सीएचसी आरजीलाइन में कुल 158 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 79 आरटीपीसीआर तथा 79 एंटीजन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 185 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 105 आरटीपीसीआर तथा 80 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में 68 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 34 आरटीपीसीआर तथा 34 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 118 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 59 आरटीपीसीआर तथा 59 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 195 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 110 आरटीपीसीआर व 85 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 214 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 129 आरटीपीसीआर तथा 85 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में 476 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 281 आरटीपीसीआर तथा 195 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में 176 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 108 आरटीपीसीआर तथा 68 एंटीजन टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 1590 कोरोना जांच की गयीइसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1724 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 1053 आरटीपीसीआर एवं 671 एंटीजन टेस्ट किए गए । इसके साथ ही बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 180 मरीजों, एसएसपीजी चिकित्सालय में 195 मरीजों, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में 70 मरीजों तथा एलबीएस रामनगर में 03 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 224 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में 55 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 81 यात्रियों, बस स्टेशन में 70 यात्रियों, जिला जेल में 08 तथा मोबाइल टीम के 14 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय से 180 मरीजों, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर से 70 मरीजों, एसएसपीजी चिकित्सालय से 195 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 03 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 51 यात्रियों तथा मोबाइल टीम से 14 कर्मियों के सैंपल भेजे गए ।