मोहम्मद हसन कॉलेज जौनपुर में लॉ की पढ़ाई इस वर्ष से प्रारम्भ होगी

मोहम्मद हसन कॉलेज जौनपुर में लॉ की पढ़ाई इस वर्ष से प्रारम्भ होगी

आलोक वर्मा। जौनपुर।
जौनपुर। पांच जुलाई से मोहम्मद हसन पीजी कालेज में घंटी बजनी शुरू हो जायेगी। कोविड-19 का गाइड लाइन का पालन करते हुए स्नातक, परास्नातक की ऑन लाइन व ऑफ लाइन कक्षाएं चलनी शुरू हो जायेगी। इस वर्ष यह महाविद्यालय प्रगति की एक और सीढ़ी चढ़ गया है। यहां अब कानून की पढ़ाई शुरू होगी। 21 जून से महाविद्यालय में प्रवेश फार्म मिलना शुरू हो जायेगा।
नगर में शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति करता मोहम्मद हसन पीजी कालेज में जहां अब तक बीए, बीएससी,बी काम, व स्नातकोत्तर में कई विषयों की पढ़ाई होती थी वही इस वर्ष से इस शिक्षा मंदिर में लाॅ की पढ़ाई शुरू होने जा रही है।

प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर के अनुसार बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए, बीसीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, स्नातकोत्तर प्रथम के प्रथम वर्ष की कक्षायें आन लाइन एवं आफ लाइन चलायी जायेंगी। महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, संगीत, गायन तबला सितार, इतिहास, दर्शन शास्त्र, सैन्य विज्ञान, चित्रकला, संस्कृत, शिक्षा शास्त्र, पत्रकारिता, गृह विज्ञान, चाइल्ड डेवलपमेंट, फूड न्यूट्रिसियन, अर्थ शास्त्र, समाज शास्त्र, प्रा. इतिहास, कम्प्यूटर साइंस, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, गणित, बायोटेक औद्योगिक रसायन, माइक्रो बवाइलांजी, वायोकमेस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, तथा बीकाम, एमकाम, आदि सभी विषयों में न्यूनतम शुल्क पर छात्र – छात्राओ का प्रवेश लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *