लखनऊ – नगर निगम की गाड़ियां बाहरी पंप से भरवाती डीजल, अपना पंप, फिर भी बाहर से ले रहे महंगा डीजल, लालबाग,अलीगंज से तेल भरवाने जाती हैं ऐशबाग,जोन 1, 3 की 150 गाड़ियां जाती हैं ऐशबाग, जोनल ऑफिसों के पास वाले पंपों पर तेल लेने की व्यवस्था, समय और पैसा बचाने के लिए ऐसी व्यवस्था है,6 रुपए/लीटर सस्ता है कार्यशाला का डीजल।