कायाकल्प कार्यक्रम के तहत मँड़ुआडीहा
पीएचसी का किया गया वर्चुअल मूल्यांकन
वाराणसी, 18 जून 2021
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मँड़ुआडीहा का वर्चुअल असेस्मेंट डॉ श्रेया, क्वालिटी कंसल्टेंट, चंदौली एवं डॉ आकाश यादव, प्रबन्धक, जिला अस्पताल जौनपुर के द्वारा किया गया । कायाकल्प कार्यक्रम के तहत यह स्वास्थ्य केंद्र का तीसरे और अंतिम चरण का मूल्यांकन था । उल्लेखनीय है कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी के सभी 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में से केवल मँड़ुआडीहा पीएचसी को ही चुना गया है । इस असेस्मेंट से पहले डॉ शशिकांत उपाध्याय, अपर निदेशक, चिकित्सा,
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाराणसी मण्डल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें सारी सुविधाएं एवं कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित मिले, उनके द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में और गति लाने के लिए सुझाव दिए गए ।
एक्स्टर्नल असेस्मेंट के दौरान प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष और प्रगति, परिवार नियोजन कार्यक्रम, लैब, बायो मेडिकल वेस्ट, मेडिसिन स्टोर, साफ-सफाई एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाओं को देखा गया जिसमें सभी सुविधाएं सुव्यवस्थित पायी गईं । इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ममता पांडे तथा इनके अधीनस्त सभी स्टाफ ड्रेसकोड में पाये गए । असेस्मेंट टीम द्वारा बताया गया कि इसी तरह का कार्य वाराणसी के शेष 23 अर्बन पीएचसी सहित अन्य पीएचसी पर किए जाए और उनको आदर्श पीएचसी का स्वरूप दिया जाए जिससे ससंबंधी सुविधाएं लाभार्थियों को ससमय मिल सके । इस दौरान मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मौर्य ने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सीय स्टाफ को उनके बेहतर कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया ।
मण्डल स्तर से निरीक्षण के दौरान मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉ आरपी सोलंकी और मंडलीय शहरी सलाहकार मयंक राय मौजूद रहे । इस मौके पर एनयूएचएम जिला इकाई से जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह, लेखा सहायक कमलकान्त तिवारी, नितेश चतुर्वेदी और कौशल चौबे उपस्थित भी सहयोग के लिए उपस्थित रहे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह द्वारा टीम को स्वास्थ्य केंद्र की सफल वर्चुअल असेस्मेंट के लिए धन्यवाद दिया गया । इसके साथ ही अन्य शहरी पीएचसी को भी आने वाले समय में कायाकल्प के तहत चयन हो सकें, इसके प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।