अनुसूचित जाति /जनजाति के ब्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु प्रशिक्षण

Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.

जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति /जनजाति के ब्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाये जाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण दिया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत 04 माह एक सत्र (45-45 अभ्यर्थी) प्रथम बैच एवं द्वितीय बैंच का प्रशिक्षण तथा अन्य पिछडा वर्ग के ब्यक्तियों हेतु (37 अभ्यार्थी) को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें एक माह का सैद्धान्तिक एवं तीन माह का ब्यवहारिक प्रशिक्षण होगा। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान रू0 1250.00 प्रतिमाह अभ्यर्थियों को मानदेय के रूप में दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र www.diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर आन-लाइन आवेदन 30 जून 2021 तक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये प्रमोद कुमार, मोबाइल नम्बर-9154039212 अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, जौनपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *