141 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 टीका

141 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 टीका


• 17 जून को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 88 केन्द्रों पर लगेगा टीका
• 17 जून को 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को 53 केन्द्रों पर लगेगा टीका
• 17 जून को वर्कप्लेस पर 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को 10 केन्द्रों पर लगेगा टीका
• 17 जून को अभिभावकों को 3 केन्द्रों पर लगेगा टीका
• 17 जून को वर्कप्लेस पर महिला स्पेशल 2 केन्द्रों पर लगेगा टीका
• 17 जून को व्यापार मण्डल के 7 केन्द्रों पर लगेगा टीका
• 17 जून को स्ट्रीट वेंडर स्पेशल के 100 लाभार्थियों को अर्बन सीएचसी चौकाघाट में लगेगा टीका
• 17 जून को ड्राईवर बूथ स्पेशल के 100 लाभार्थियों को आरटीओ ऑफिस (नियर बाबतपुर) में लगेगा टीका
• 17 जून को दिव्यांगजन को इएसआइसी हॉस्पिटल में लगाया जायेगा टीका
वाराणसी – 16 जून 2021
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 17 जून को 53 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें से मुख्यतः तीन केन्द्रों पर अभिभावकों को, 9 वर्क प्लेस केन्द्रों पर, 6 व्यापार मण्डल के केन्द्रों पर तथा दो महिला स्पेशल केन्द्रों पर भी टीका लगाया जायेगा।
इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर स्पेशल 18 वर्ष से 44 वर्ष के 50 लाभार्थी तथा 45 वर्ष से ऊपर के 50 लाभार्थी (जिसमें रेहड़ी,पटरी,सब्जी विक्रेता, रिक्शा चालक तथा ठेला चालक हैं) के लाभार्थियों को अर्बन सीएचसी चौकाघाट में टीका लगाया जायेगा। तथा ड्राईवर बूथ स्पेशल 18 वर्ष से 44 वर्ष के 50 लाभार्थी तथा 45 वर्ष से ऊपर के 50 लाभार्थी (जिसमें बस, टैक्सी, कामर्शियल चालकों, ऑटो रिक्शा, इ-रिक्शा तथा बस कंडक्टर हैं) के लाभार्थियों को आरटीओ ऑफिस (नियर बाबतपुर) में टीका लगाया जायेगा।
शहरी केन्द्रों के नाम-(अभिभावक स्पेशल) 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी)-
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 अर्बन सीएचसी शिवपुर 2 एसएसपीजी कबीरचौरा
3 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर

वर्कप्लेस महिला स्पेशल केन्द्रों के नाम (18 से 44 वर्ष)-
1- जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा
2- सीएचसी अराज़ीलाइन
वर्कप्लेस केन्द्रों के नाम- 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी)-
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 मनोरंजन हाल जिला न्यायालय 2 विकास भवन
3 डिवीजनल हॉस्पिटल एनइआर
4 एलडीएम ऑफिस अहिरौली 5 एलटी कॉलेज अर्दली बाज़ार
6 एमडी ऑफिस विद्युत विभाग भिखारीपुर 7 रोडवेज कैंट
8 स्ट्रीट वेंडर स्पेशल 9 आरटीओ ऑफिस (ड्राईवर बूथ स्पेशल)

शहरी केंद्र (व्यापार मण्डल) – 45 वर्ष से ऊपर (कोविशील्ड)
1 व्यापार भवन गोला दीनानाथ 2- मुश्लिम इंटर कॉलेज लल्लापुरा
3 केशव आटोमोबाइल ककरमत्ता 4 जल पुलिस चौकी दशाश्वमेध 5- मदरसा जामिया इस्लामिया, मदनपुरा 6 एमएसएमइ ऑफिस चाँदपुर

ग्रामीण केन्द्रों के नाम- 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) –
क्रसं. केंद्र का नाम क्रसं. केंद्र का नाम
1 पीएचसी चिरईगाँव 2 पीएचसी सारनाथ पटेरवा
3 पीएचसी राजातालाब 4 पीएचसी चिरईगाँव
5 पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन 6 सीएचसी पुवारीकला
7 सीएचसी बीरांवकोट 8 जगरदेवपुर
9 सीएचसी गंगापुर पिंडरा 10 पयागपुर 11 पीएचसी रमना

शहरी केन्द्रों के नाम – 18 से 44 वर्ष ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) –
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 2 एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर
3 एमए बुनकर हॉस्पिटल बड़ी बाज़ार 4 श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवारी हिन्दू हॉस्पिटल, गोदौलिया
5 माता आनंद हॉस्पिटल शिवाला 6 रामकृष्ण मिशन आफ होम लक्सा
7 ईएसआईसी हॉस्पिटल 8 राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मच्छोदरी
9 जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी 10 डेंटल विभाग ट्रामा सेंटर बीएचयू
11- राजकीय आयुर्वेद कॉलेज चौकाघाट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 16 जून को 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 88 केन्द्रों पर टीका लगाया जायेगा । केन्द्रों के नाम इस प्रकार हैं –

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम – 45+ (इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) –
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड 2 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज
3 अर्बन पीएचसी मंडुवाडीह 4 ईएसआईसी हॉस्पिटल
5 एसएसपीजी कबीरचौरा 6 अर्बन सीएचसी चौकाघाट
7 राजा बलदेवदास बिरला अस्पताल मच्छोदरी 8 बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय
9 मेडिकल केयर यूनिट 10 छावनी परिषद हॉस्पिटल कैंट
11 जामिया हॉस्पिटल पीलीकोठी 12 हिन्दू सेवा सदन हॉस्पिटल चौक
13 एमए बुनकर हॉस्पिटल बड़ी बाज़ार 14 राम कृष्ण मिशन होम लक्सा
15 श्री राम लक्ष्मी नारायण मरवारी हिन्दू हॉस्पिटल गोदौलिया 16 ईएसआईसी हॉस्पिटल (दिवयांगजन) 17 अर्बन पीएचसी बजरडीहा
शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) –
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 अर्बन सीएचसी शिवपुर
2 माता आनंदमई हॉस्पिटल शिवाला 3 डिवीज़नल हॉस्पिटल एनइआर
4 एसवीएम भेलूपुर 5 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर

ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 45+ ( इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी) –
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 पीएचसी हरहुआ 2 पीएचसी राजातालाब 3 सीएचसी हाथी बाज़ार 4 पीएचसी बड़ागाँव
5 केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल बीएलडबल्यू 6 पीएचसी पिंडरा

ग्रामीण केन्द्रों के नाम – 45+ ( इन केन्द्रों पर कोविशील्ड लगेगी) –
क्रसं. केंद्र का नाम क्रसं. केंद्र का नाम
1 नागेपुर 2 जयापुर
3 पीएचसी बड़ागाँव 4 सीएचसी बिरांवकोट
5 पीएचसी बरई नेवादा 6 पीएचसी देवचंदपुर
7 पीएचसी दांदूपुर 8 पीएचसी चिरईगाँव
9 पीएचसी कादीपुर 10 पीएचसी छितौनी
11 विद्याविहार इंटर कॉलेज सलारपुर 12 पीएचसी सारनाथ पटेरवा
13 सीएचसी चोलापुर 14 पीएचसी दानगंज
15 पीएचसी नियारडीह 16 सीएचसी धरहरा
17 सब सेंटर मुनारी 18 पीएचसी हरहुआ
19 पंचायत भवन दशमीपुर 20 सीएचसी पुवारीकला 21 प्राइमरी स्कूल चंदापुर
22 सब सेंटर गढ़वा 23 सब सेंटर सराय काजी
24 प्राइमरी स्कूल चमोन 25 सब सेंटर बच्छाओ
26 सीएचसी गजोखर 27 पीएचसी पिंडरा
28 सीएचसी गंगापुर पिंडरा 29 प्राइमरी स्कूल सिंधौरा
30 सब सेंटर बाबतपुर 31 सब सेंटर गरखरा
32 पीएचसी काशी विद्यापीठ 33 सीएचसी मिशिरपुर
34 सब सेंटर टिकरी 35 पीएचसी सेवापुरी
36 प्राइमरी स्कूल खेमापुर 37 एचडबल्यूसी भीषमपुर
38 एचडबल्यूसी करधना 39 पंचायत भवन भरहरिया
40 एचडबल्यूसी रामडीह 41 पंचायत भवन अमीनी
42 पंचायत भवन बेशहूपुर 43 – सीएचसी अराज़ीलाइन
44 मिर्जामुराद 45 हरदत्तपुर 46 गंगापुर अराज़ीलाइन 47 लाहिया 48 मरुई 49 मोहनसराय
50 वीरभानपुर 51 बड़ाइनी खुर्द 52 शंसहपुर 53 प्राइमरी स्कूल नरसरा 54 प्राइमरी स्कूल देवरा

शहरी क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 18 से 44 वर्ष (इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी)-
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 अर्बन सीएचसी चौकाघाट 2 बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय
3 एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर 4 अर्बन सीएचसी शिवपुर

ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों के नाम- 18 से 44 वर्ष (इन केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगेगी)-
क्रसं. केन्द्रों के नाम क्रसं. केन्द्रों के नाम
1 सीएचसी नरपतपुर 2 पीएचसी बड़ागाँव
3 पीएचसी पिंडरा 4 सीएचसी मिशिरपुर
5 सीएचसी हाथी बाज़ार 6 सीएचसी चोलापुर
7 पीएचसी हरहुआ 8 सीएचसी अराजीलाइन
9 बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *