भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला कल – DD Sports पर भी होगी Live Streaming

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से खेला जानेवाला WTC फाइनल मैच को Doordarshan पर भी देखा जा सकता है। आपको बता दें कि 18 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार WTC फाइनल मुकाबला होने जा रहा है और यह ऐतिहासिक मुकाबला साउथम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton), इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसे लेकर भारत के क्रिकेट प्रेमियों की रुचि को देखते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने जानकारी बताया कि इस खिताबी मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देखा जा सकेगा।

भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का सामना करेगी, जिसने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। भारत को हालांकि, फाइनल मैच से पहले यहां मैच अभ्यास का भी अवसर नहीं मिला, लेकिन कोहली की टीम इससे पहले इंग्लैंड में खेल चुकी है, और अपने पुराने अनुभव के साथ उतरेगी। भारत ने पिछली दो टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी है. भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-1 से हराया। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को अपने घरेलू मैदान में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 3-1 से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *